पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में मची भगदड़ में घायल हुए 9 साल के श्रीतेज से मिलने अल्लू अर्जुन मंगलवार को अस्पताल पहुंचे। श्रीतेज 4 दिसंबर से अस्पताल में भर्ती है। हादसे में उसकी मां रेवती की मौत हो गई थी।
मुलाकात की फोटो-वीडियो तो सामने नहीं आए हैं, लेकिन हैदराबाद के KIMS अस्पताल में घूमते हुए अल्लू अर्जुन का वीडियो सामने आया है। रिपोर्ट्स की मानें तो अल्लू ने बच्चे के साथ उसके पिता और डॉक्टर से भी मिले।
पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच एक्टर सुबह अस्पताल पहुंचे और करीब आधा घंटा अस्पताल में रुके। उनके साथ तेलंगाना राज्य फिल्म विकास निगम के अध्यक्ष दिल राजू भी मौजूद थे।
अल्लू ने पीड़ित परिवार को अब तक 1 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद कर चुके है।
पुलिस ने कहा था- मुलाकात गोपनीय रखें अल्लू अर्जुन की घायल बच्चे से मुलाकात से पहले पुलिस ने 5 जनवरी को एक्टर को एक नोटिस भेजा था। इस में घायल बच्चे से मिलने के लिए अल्लू अर्जुन को कुछ नियमों का पालन करने के लिए कहा गया था।
पुलिस ने एक्टर से अपील की थी कि वे बच्चे से मिलने जाए तो अपनी मुलाकात को गोपनीय रखें।
ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयन ने X पर अल्लू अर्जुन को भेजा गया पुलिस का नोटिस शेयर किया था। इसमें लिखा था- ‘सूचित किया जाता है कि रामगोपालपेट और उत्तरी क्षेत्र पुलिस ने 05/01/2025 को सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर सिकंदराबाद के KIMS अस्पताल में आपके विजिट के लिए सभी व्यवस्थाएं की जाएगी। आप अस्पताल के अंदर और बाहर सार्वजनिक व्यवस्था और पुलिस की सभी शर्तों का पालन करेंगे।’