Tech Trends in 2025: साल 2025 में हमें टेक्नोलॉजी सेक्टर में कई नए ट्रेड्स देखने को मिल सकते हैं. स्मार्ट AI से लेकर प्रीमियम स्मार्टफोन्स तक हमें कई चीजें देखें को मिलेंगी. इसके अलावा हमें AR/VR हेडसेट कैटेगरी में कई लॉन्च देखने को मिल सकते हैं. सैमसंग इस साल अपने नए स्मार्ट ग्लास को इंट्रोड्यूस कर सकता है. आइए जानते हैं इस साल क्या कुछ नया रहेगा.

साल 2025 में हमें कई नई टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकती हैं. वैसे तो ये टेक्नोलॉजी पूरी तरह से नई नहीं होंगी, लेकिन इनका इंटीग्रेशन नया होगा. जहां साल 2024 पूरी तरह से AI पर फोकस्ड रहा. वहीं 2025 में हमें ये सिलसिला आगे बढ़ते हुए दिखेगा. आपको ज्यादा रिफाइन AI वर्जन देखे को मिलेंगे.

By admin